Apps Hide Kaise Kare – नमस्ते दोस्तों सुगत करता हु आप सबहि का हमारे Skyhindi.com के इस मजेदार Blog Post में, अगर आप अपने Phone में कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं जिन्हे आप Hide करके रखना चाहते है लेकिन आपको किसी भी App को hide करने का नहीं आता है और आप आप हाईड करने का तरीका जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, कियुकी आज के इस वाले आर्टिकल में हम आपको बतायंगे App Hide Kaise Kare, Kisi Bhi App Ko Hide Kaise Kare in Hindi? किसी भी App को Hide करने का आसान तरीका, App Hide karne wala app, ऐप को छुपाने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है,
तो हमारे आज के इस Article को सुरु से अंत तक पूरा पढ़े और बताये गए सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़के फॉलो करें।

तो चलिए दोस्तों बिना डेरी किये आज के इस मजेदार आर्टिकल को आगे सुरु करते हैं और जान लेते है App Hide Kaise Kare किसी भी अप्प को हाईड करने का तरीका, App Hide करने वाले 3 बेस्ट Apps 2024
App Hide Kaise Kare | अप्प हाईड कैसे करे
अगर आप अपने Android phone में किसी भी अप्प को home screen से hide करना चाहते है, तो वैसे तो अप्प हाईड करने का option आज कल के सभी mobiles में पहले से ही in built दिया जाता हैं। और अगर आपके फ़ोन में भी ये feature है और आप उसके जरिये अपने Apps hide करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
Phone के Settings से App Ko Hide Kaise Kare –
- सबसे पहले अपने Phone के Setting option पे जाइये
- उसके बाद आपको थोड़ा नीचे scroll करना है या फिर Search करना है “Privacy” और उसे Option को open करना है।

- ओपन करने के बाद थोड़ा नीचे आके आपको “App Lock” वाला option मिलेगा उसे open करें। Note – लेकिन अगर आपको App Lock वाला ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप Setting के सर्च बार में “App Lock” Search करें और वो ऑप्शन ओपन करें।

- अब आपसे पूछा जायेगा आप किस किस App को hide करना चाहते है, आप जिन भी अप्प्स को hide करना चाहते है उन्हें Select करके नीचे “Lock” पे Click कर देना है, और आपका App lock हो जायेगा।

- उसके बाद App को Hide करने के लिए, अपने जिन भी अप्प पर lock लगाए थे उनपे Click करके “Hide Home Screen Icons” वाले option को enable कर देना है, एक एक करके।

- फिर Enable करते ही आपके सामने एक option आएगा “Set Access Number” उसपर click करके अपना एक Security Lock लगा लेना है जिसे आपके Side अप्प्स खुलेंगे और फिर “Done” पे click कर देना है, और आपको वो password हमेशा याद रखना हैं।

- बस दोस्तों उसके बाद आपके वो Apps Hide हो जायेंगे, फिर उस हाईड अप्प को खोलने के लिए आपको अपने Phone के Dial Pad में जाना है और वो Password दाल देना है।
फिर सीधा आपके वो Hide Apps खुल जायेंगे। इस तरीके से आप बड़े आसानी से अपने Phone के Setting से किसी भी App को Hide कर सकते हैं।
App को Hide करने वाले 3 बेस्ट Apps 2024 में –
यहाँ हमने आपको नीचे तीन ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताय है जिनके जरिये आप अपने किसी भी app को Hide कर सकते हैं और तीनो ही आप आपको।।।।। में Free to Download देखने को मिल जायेगा। और नीचे हमने आपको इन Apps के साथ इन्हे कैसे इस्तेमाल करके आप किसी भी अप्प को हाईड कर सकते हैं ये भी स्टेप by स्टेप बताय है आप बस उन स्टेप्स को फॉलो करें।
- Nova Launcher
- Apex Launcher
- Calculator Lock
#1. Nova Launcher App
हमारे इस List का सबसे पहले जो App है जिसके जरिये आप अपने Apps Hide कर सकते हैं Nova Launcher App जो की काफी मजेदार और useful अप्प है जिसे कई सारे लोग इसे इस्तेमाल करते हैं अपने अप्प्स हाईड करने के लिए और आप भी इस App को free में डाउनलोड करके अपने किसी भी App को Hide कर सकते हैं।
इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
Nova Launcher से कोई भी अप्प हाईड कैसे करें –
- 1. सबसे पहले आपको Play Store से Nova Launcher App Download कर लेना हैं।
- 2. डाउनलोड होने के बाद अप्प को open करे, फिर आपके सामने आपके फ़ोन के सभी एप्लीकेशन आजायेंगे, आपको उनमे से “Nova Settings” वाले option पे Click करना हैं।
- 3. उसके बाद आपको दूसरे नंबर पर “App Lock” का option मिलेगा उसपे click करें।
- 4. फिर आपको नीचे “ADD HIDDEN APPS” वाले option पे click करना है।
- 5. फिर आप जिन भी Apps को hide करना चाहते है उन्हें चुन (Select) कर लेना है और नीचे “PROTECT” पर क्लिक कर देना है, फिर एक अच्छा सा Password दाल देना है।
- बस दोस्तों फिर आपके Phone के Home Screem से बो सभी select किया हुआ Apps hide हो जायेंगे।
अगर आप फिर से उन Apps को unhide करना चाहे तो आप फिर से इस App के Nova Setting में आके Hide apps वाले option से जिन भी Apps को unhide करना चाहते हो उन्हें select करके Save पे Click करके फिर से Unhide कर सकते हैं।
#2. Apex Launcher App
अब हमारे दूसरा जो अप्प है जिसके जरिये हम किसी भी अप्प को हाईड कर सकते है वो है Apex Launcher ये अप्प भी आपको Play Store में free to download देखने को मिल जाता हैं और इसके 10M+ Downloads है, जिसके जरिये आप अपने फ़ोन के किसी भी App को Hide कर सकते हैं। इस अप्प के जरिये अप्प हाईड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स एक एक करके फॉलो करें।
Apex Launcher App Se App Hide Kaise Kare –
स्टेप 1-> सबसे पहले आपको Play Store से अपने Phone में Apex Launcher App को डाउनलोड करके Install कर लेना हैं।
स्टेप 2-> फिर permissions allow करके App को Open करना है इस App का Home screen आपको आपके फ़ोन के होम स्क्रीन जैसा ही देखने को मिलेगा, फिर वहाँ आपको एक “Apex Settings” वाले option मिलेगा आपको उसपर Click करना हैं।

स्टेप 3-> फिर उसी ऑप्शन के अंदर दूसरे नंबर पर एक “Apps lock” का option मिलेगा उस ऑप्शन पे जाये।

स्टेप 4-> क्लिक करते ही सबसे ऊपर में ही आपको Hidden apps के option पे चले जायेंगे, आपको नीचे “ADD HIDDEN APPS” पे click करना हैं।

स्टेप 5-> फिर आपको अपने Phone से जिन भी Applications को hide करना चाहते हैं उन्हें Select कर लेना हैं और ऊपर “Save” वाले option पे click कर देना है।
बस दोस्तों फिर आपके वो select किया हुए सभी Apps hide हो जायेंगे।
उन अप्प्स को फिर से unhide करने के लिए फिर इसी Hidden apps वाले option पे जानना है और जिन भी अप्प्स को उनहीदे करना चाहते है उन्हें select करके ऊपर “Save” पे click कर देना है और आपके वो अप्प्स unhide हो जायेंगे।
#3. Calculator Lock App
अब हमारे इस App को Hide करने वाले 3 बेस्ट Apps के लिस्ट में सबसे आखिरी जो App है वो है HideU: Calculator Lock जिसके 50M+ डौन्लोडस है और इस App से आप Apps के साथ Photos Videos ऑफ़ Files भी hide कर सकते हैं।
तो अगर आप इस App का इस्तमाल करके अपने Phone के Apps hide करने का तरीका जानना चाहते है तो नीचे बताये गए Steps एक एक करके फॉलो करें।
Calculator Lock App से Hide कैसे करें –
- 1. सबसे पहले आपको Play Store या इस Link से Calculator Lock App को अपने phone में download करके Install कर लेना हैं।
- 2. फिर App को open करना है और मांगे हुए सभी necessary permission allow कर देने है।
- 3. फिर आपको एक 4 digit का password set करने को कहा जायेगा आप अपने हिसाब से एक 4 digit का password डालकर = वाले option पर click कर दे फिर उसी same password का फिर से डालकर conform करें।

- 4. उसके बाद आपको verification option set up करने को कहा जायेगा अगर आप करना चाहे तो कर सकते है और अगर नहीं तो ऊपर “Skip” वाले option पर click कर दे।
- 5. फिर आप इस App के home screen में आजएंगे जो आपके फ़ोन के होम स्क्रीन जैसा ही होगा, वहा आपको एक “Hide Apps” Icon मिलेगा उसपे Click करें।
- 6. फिर आप अपने Phone से जिन भी Apps को Hide करना चाहे उन्हें एक एक करके Select कर लेना है और नीचे “Next” पे click कर देना है। और Default home app वाले option पर System Launcher वाले option को select कर देना हैं।

- बस दोस्तों फिर आपके वो सभी Apps hide हो जायेंगे जिन्हे अपने select किया होगा।
फिर उस apps को use करने के लिए आपको इसी Calculator वाले App को open करना है और अपना set किया हुआ Password डालकर = पे click कर देना है, और आपके वो सभी Hide Apps आजायेंगे और वही से आप उन Apps को unhide कर पाएंगे और वही से आप उन Apps का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
FAQs – App को Hide कैसे करें
व्हाट्सऐप हाईड कैसे करें?
Ans– अपने फ़ोन के किसी भी एप्लीकेशन को हाईड करने के लिए अपने फ़ोन के settings में जाये फिर privacy से App hide वाले option पे जाकर आप अप्प को hide कर सकते है, इस तरीके के बारे में अच्छे से जाने के लिए ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो करें।
ऐप को छुपाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans– वैसे तो आपको Play store में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जैसे – Nova Launcher, Apex Launcher, Calculator Lock, etc जिनके जरिये आप किसी भी अप्प को हाईड कर सकते हैं, अगर आप इन एप्लीकेशन से अप्प हाईड करने का तारिक जानना चाहते है तो इस पोस्ट में ऊपर बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।
क्या मैं गूगल प्ले स्टोर में ऐप्स छुपा सकता हूं?
Ans– नहीं दोस्तों, गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐसे कोई option नहीं दिया जाता है जिसके जरिये आप अपने अप्प्स को गूगल प्ले स्टोर में छुपा पाए।
किसी भी ऐप को हाइड कैसे करते हैं?
किसी भी अप्प को हाईड करने के आपको कई सारे तरीके मिल जाते है जैसे आप अपने फ़ोन के सेटिंग्स से अप्प हाईड कर सकते है और app हाईड करने वाले अप्प्स डाउनलोड करके भी अपने फ़ोन से अप्प हाईड कर सकते है। App hide करने का तरीका जाने के लिए इस पोस्ट में ऊपर बताये गए तरीके अपने हिसाब से फॉलो करें।
ये भी पढ़े –
Instagram Ka Password Change Kaise Kare – 3 बेस्ट आसानी (100% Working तरीके) 2023
किसी भी Mobile Number की Call Details, History कैसे निकाले – (5 मिनट में) 2023
BGMI में Free UC कैसे ले? फ्री UC लेने के 4 Best (100% Working Trick)
Telegram से पैसे कैसे कमाए | (25,000+ महीना कमाए) 10 बेस्ट तरीके से 2024
अंतिम बात –
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताय – App Hide Kaise Kare | अप्प हाईड कैसे करे, कैसे आप अपने Phone के settings से Apps hide कर सकते हैं और App को Hide करने वाले 3 बेस्ट Apps, Vivo, Realme, MI phone me App Hide Kaise Kare, App hide karne wale apps, कैसे किसी भी App को Hide करे, उम्मीद करता हु की आपके लिए ये helpful रहा होगा।
अगर आपको कोई दिक्कत आये या फिर आपको हमसे कोई सबल पूछना हो तो आप हमें नच्चे comment करके पूछ सकते है, आज का ये पोस्ट यही पर समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले आर्टिकल के साथ वापस, आप सभी का हमारे इस Post को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत धनयबाद दोस्तों।