Google Discover Feed में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं : तुरंत अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में लाये

नमस्ते दोस्तों! सुआगत है आप सभी का सुआगत है हमारे इस मजेदार ब्लॉग पोस्ट में, अगर आप एक ब्लॉगर हो और अपने आर्टिकल को Google Discover में Rank कराने का तरीका जानके अपने आर्टिकल्स को गूगल डिस्कवरी में रैंक कराना चाहते हो तो अब बिलकुल सही आर्टिकल में आये है कियुकी आज के इस blog post में हम आपको बातयेंगे Google Discover के लिए आर्टिकल ऑप्टिमाइज़ कैसे करे और Google Discover Feed Me Blog Post Kaise Laye, Google Discover Feed में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं : तुरंत अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में लाये और वहा से लाखो का ट्रैफिक लाये, गूगल डिस्कवर फीड में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं

और अगर आपके site पे गूगल डिस्कवरी का ऑप्शन नहीं है तो हम आपो ये भी बतायेंगे – अपने नए साइट में Google Discover का Option कैसे लाये और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में कैसे रैंक करें।

Google Discover Feed Me Blog Post Kaise Laye

तो अगर आप अपने साइट को गूगल डिस्कवरी में लेके जाना चाहते है या फिर अपने आर्टिकल को google discovery के लिए optimize करके उनपर लाखो का traffic लाना चाहते है

तो हमारे साथ इस ब्लॉगपोस्ट में अंत तक बने रहे और नीचे बातये गए सभी तरीको को अच्छे से पढ़के उन्हें एक एक करके अच्छे से फॉलो करें।

Table of Contents

गूगल डिस्कवरी क्या हैं? (What is Google Discover in Hindi)

Google Discovery, जिसे हिंदी में “गूगल डिस्कवरी” कहा जाता है, जो की Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक Feature है। यह एक पर्याप्त और विश्वसनीय स्रोत है जिसमें कई अलग अलग वेबसाइटों, ब्लॉगों, खबर स्रोतों और अन्य सामग्री देखने को मिल जाता है। यह उपयोगकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर नवीनतम और महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

Google Discover के माध्यम से, लोगअपने होमपेज, गूगल ऐप्स, या अन्य वेब पेज पर जब भी खोलते हैं, तो उन्हें उनके रुचि के अनुसार ताजगी और संबंधित सामग्री प्रदर्शित की जाती है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को नवीनतम समाचार, विशेष रुचियों, वीडियो, ब्लॉग पोस्ट्स, फ़ोटो गैलरी, वेबसाइट और उत्पादों के बारे में सूचना प्रदान करता हैं।

Google Discovery व्यक्तिगतृता भी ध्यान में रखता है और उपयोगकर्ताओं की प्राथमिकताओं और उनके पसंदों के आधार पर सब्जेस्ट्स को ताजगी और प्रायोरिटी के आधार पर निर्धारित करता है। यह एक Google के तरफ से सुविधा है जो लोगो को उनकी रुचियों, आवश्यकताओं और दृष्टिकोण के अनुसार स्पेशल और मजेदार कंटेंट्स प्रदान करती हैं।

अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में कैसे लाये | Google Discover Me Blog Post Kaise Laye in Hindi

अगर आप अपने साइट को गूगल डिस्कवरी में लाना चाहते हो या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट में Google Discover से लाखो का traffic लाना चाहते हो आप बस यहाँ नीचे बताये गए 10 तरीको को फॉलो करें।

नीचे हमने आपको दस ऐसे तरीके बताये है जिन्हे अगर आप अच्छे से रोज follow करते है तो में आपको 100% Guarantee देकर कहे सकता हु कुछ महीने बाद से आपके साइट पर लाखो का traffic आने लगेगा या फिर ये कुछ दिनों में भी हो सकता है अगर आप इन तरीके को और अच्छे से फॉलो करते हैं तोह।

तो चलिए दोस्तों अब हम बिना डेरी किये आज के इस मजेदार आर्टिकल को आगे सुरु करते है और उन 10 तरीको के बारे में जान लेते है जिनके जरिये हम Google Discovery के लिए ऑप्टिमाइज़ आर्टिकल लिख सकते है और अपने साइट पर बड़े आसानी से गूगल डिस्कवरी से लाखो का ट्रैफिक ला सकते है।

Google Discover में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं। अपने साइट पर गूगल डिस्कवरी से लाखो का ट्रैफिक लाये – इन 7 Secret तरीको से

#1. Regular आर्टिकल पोस्ट करें

आपको अपने topic से रिलेटेड regular आर्टिकल पोस्ट करना हैं। जी हाँ दोस्तों Regular पोस्ट पब्लिश करने से Google Discover feed में आपके articles के जाने का सम्भावना बोहोत बाद जाती है।

आपको अपने categor से related सभी लेटेस्ट जानकारी रखनी है, आपको अपने फील्ड पर क्या trend चल रहा है क्या topic पॉपुलर हो रहा है या होने वाला है उसे रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट लिखकर publish करना है। जैसे अगर आपका योजना या क्रिकेट से Related वेबसाइट है तो लेटेस्ट trend होने वाले गृह लक्समी योजना, सीखो कमाओ योजना या आज के मैच के बारे में, आज का आईपीएल मैच कोण जीतेगा, आज के match में किस बैट्समैन ने सबसे ज्यादा रन मारा जैसे articles लिख सकते है

जिनके Google Discover feed में जाने के chances बोहोत ज्यादा होती है, कियुकी ये सभी Trending topics होते है और इनपर कोई computation भी नहीं होता है।

#2. Blog Post के Title और Image को Attractive बनाये

अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग पोस्ट के इमेज और टाइटल से क्या पदक पड़ता है, तो में आपको बता दू Google Discover में जाने के लिए और उसे लाखो का traffic लाने के लिए Image और Title ही सबसे बड़ा role play करता हैं, आप चाहे जितना भी अच्छा content लिख ले और seo कर ले पर अगर आपका Image और Title अच्छा और attractive नहीं होगा तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवरी फीड में आने के बाद भी कोई traffic नहीं आएगा,

कियुकी Google discover feed में सिर्फ आपके ब्लॉग पोस्ट का Image और Title ही लोगो को show यानि दीखता है, और ज्यादा तरह लोग सिर्फ Image को ही देखते हैं और अगर उन्हें पसंद न आये तो नीचे स्क्रॉल कर देते है,

इस लिए आपको अपने Blog Post के Title और Image को Attractive और catchy बना हैं, ताकि लोग एक बार देखते ही उसे अत्त्रक्ट हो जाये और आपके Image पे उत्तेजित होक न चाहते हुआ भी click करे। जैसे नीचे फोटो में आप एक एक्सपम्ल देख सकते हैं –

Google discovery post rank

इस बन्दे ने अपने ब्लॉग पोस्ट का Title रखा हैं “स्टेट छात्रों के लिए सबसे काम की खबर परीक्षा में हो गया बदलाव जान लो पछताओगे” जिसे अगर कोई पढता है तो कुछ सेकण्ड्स के लिए सोच में पद जायेगा और स्टेट परीक्षा में ऐसा क्या बदलाव आया है जाने के लिए न चाहते हुआ भी इस ब्लॉग पोस्ट पे क्लिक कर ही देगा।

तो आपको भी ऐसा ही अपने ब्लॉग पोस्ट का Title और Image Attractive रखना है ताकि लोग उसे देखते ही आपके Blog post पे तुरंत क्लिक करें।

Note : याद रहे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का Title आकर्षक (Attractive) रखना है क्लिक्क्बैत (Clickbait) नहीं रखना है इसे आपके पुरे site पर बोहोत बड़ा असर पर सकता है।

#3. अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को Update करें

अपने पहले जो अपने वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट लिखे थे आपको उन पुराने blog post’s को Regular Update करना हैं। पुराने ब्लॉग पोस्ट्स को Regular Update करने से भी आपके नए और पुराने आर्टिकल्स गूगल डिस्कवरी फीड में जाते हैं, और Regular पुराने पोस्ट्स अपडेट करने से आपके Content और Website दोनों fresh रहते है,

और आपको तो पता ही होगा fresh content Google बोहोत ज्यादा पसंद करता है और उसे Rank भी काफी जल्दी करता है। तो इस लिए आपको अपने पुराने Articles को थोड़ा बोहोत change करके रेगुलरली Update करते रहना हैं।

#4. Trending topics पर high quality ब्लॉग पोस्ट लिखे

Google Discover के लिए आर्टिकल ऑप्टिमाइज़ कैसे करे? अगर आप Latest Trending topics पर आर्टिकल्स लिखेंगे तो आपका ब्लॉग पोस्ट unique और latest होने के कारन गूगल डिस्कवरी में जा सकता है, कियुकी Google Discovery feed में ज्यादा तरह Trending topics ही rank करते है और जैसे ही वो trend चला जाता है या अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को regularly update नहीं करते है तो गूगल उस ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी फीड से हटा देता हैं।

इस लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट्स को Google Discovery feed में लाने के लिए रेगुलरली ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना हैं।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे ढूंढे

आप “Google Trends” का इस्तेमाल करके लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ सकते है और उसपर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। आपका जिस भी Niche से related वेबसाइट हैं आप उस निचे से रिलेटेड Keyword Google Trends के “Explore” वाले section में search करके अपने Niche से related ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ सकते हैं।

जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं :

और आप “Trending Now” वाले ऑप्शन में जाके डेली क्या ट्रेंड कर रहा हैं – Daily search trends & Realtime search trends पता कर सकते है और उन search’s का Traffic भी पता कर सकते हैं।

#5. इमेज की साइज और क्वालिटी अच्छे से सेट करें

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की Image size अच्छे से set करनी है और Image quality भी अच्छी रखनी हैं। इमेज का size और quality भी बोहोत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में ले जाने के लिए,

अगर आप किसी भी साइज का image लगा देंगे है तो आपका ब्लॉग गूगल डिस्कवरी फीड में नहीं जयेगा आपको अपने इमेज का size 1200Px यानि इमेज का Width 1200Px और Length 680Px, 720Px या 800Px का रखना है तभी ही आपके आर्टिकल्स और Image गूगल डिस्कवरी के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज़ होंगे और आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवरी फीड में जायेगा।

कियुकी गूगल के new update के अनुसार Google Discover Feed में Image का Size 1200Px Width होना बोहोत जरूर हैं कारन गूगल डिस्कवरी के feed में 1200Px width का Image काफी अच्छे तरीके से फिट बैठता है। और आप सभी को तो पता ही होगा चाहे आप जितना भी अच्छा कंटेंट लिख लो पर Google Discover feed में सिर्फ आपका Image & Title ही जायेगा और ज्यादा तरह लोग सिर्फ आपके ब्लॉग के Image को ही देखके आपके ब्लॉग पे click करेंगे,

ऐसे में अगर आप किसी भी size का इमेज लगा देंगे तो गूगल आपके image का साइज compress करके उसकी quality बोहोत ख़राब कर देगा और लोग आपके आर्टिकल पे click नहीं करेंगे, इस लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का इमेज अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना है।

अपने ब्लॉग पोस्ट का इमेज गूगल डिस्कवरी के लिए कैसे ऑप्टिमाइज करें

  • आपको अपने ब्लॉग पोस्ट की इमेज Attractive बनाना जिसे लोग देखते ही आपके ब्लॉग पोस्ट के इमेज पे तुरंत क्लिक करें।
  • आपको हमेशा अपने Image का size छोड़ा (Width) 1200Px और लम्बाई (Length) 680Px से 840Px के बिच का रखना है।
  • आपको अपने Blog post के image की Quality हमेशा अच्छी और कम size वाली रखनी है। (इमेज का साइज कम करने के लिए आप image को JPG file type में convert कर सकते है)
  • आपको हमेशा अपने Image के Name title और Alt title में अपने ब्लॉग पोस्ट के Focus Keyword को डालना है।
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के image को गूगल डिस्कवरी में लाने के लिए आपको हमेशा उसे “Featured Image” वाले section में add करना है।

#6. Instant Indexing का फीचर Enable रखे

आपको आने वेबसाइट पर Instant Indexing वाला फीचर इनेबल करना है। अगर आप इंस्टेंट इंडेक्सिंग वाला फीचर ओन रखेंगे तो आपका ब्लॉग पोस्ट Publish होने के तुरनत ही Google में Index हो जायेगा और आपका ब्लॉग पोस्ट जितनी जल्दी index होगा आपका आर्टिकल उतना ही जड़ली Google Discover feed में आजयेगा।

अगर आप किसी भी Trending topic पर सबसे पहले भी कोई unique article लिखते है पर अगर आपका आर्टिकल तुरंत 1 दिन के अंदर Index नहीं होता है तो लोग आपके बाद भी आपसे घटिया content लिखके लाखो का ट्रैफिक ले जायेंगे।

इस लिए जैसे अच्छा Image, Title और content बनना जरुरी वैसे ही अपने ब्लॉग पोस्ट इंस्टेंट इंडेक्स करना भी बोहोत जरुरी। अगर आप अपना ब्लॉग पोस्ट तुरंत Index करना चाहते है तो नहस दिए गए स्टपस फॉलो करें –

ब्लॉग पोस्ट को तुरंत Instant Index कैसे करवाई Google Discover के लाये

  • [1] सबसे पहले आपको अपने website को Google Search Console (https://search.google.com/) में Add करा लेना हैं।
  • [2] उसके बाद आप अपने जिस भी ब्लॉग पोस्ट को Instant Index करवाना चाहते हो उस ब्लॉग पोस्ट के URL को Copy कर लेना है।
  • [3] फिर Google Search Console में आके “URL inspection” option पे click करके अपने उस URL को Past कर देना है और Entre पे क्लिक करना है।
  • [4] फिर कुछ seconds बाद आपके screen पे दिख जायेगा की आपका ब्लॉग पोस्ट Index हुआ है या नहीं, अगर “URL is on Google” का option आता है तो आपका ब्लॉग पोस्ट Index हो चूका है और अगर नीचे दिए गए इमेज की तरह “URL is not on Google” का ऑप्शन आता है, तो आपको “REQUEST INDEXING” पे click करना हैं।
  • [5] बस फिर आपका ब्लॉग पोस्ट Index होना सुरु हो जायेगा जिसमे कुछ seconds का वक्त लगेगा, आपको उसे काटना नहीं है। Index Request अच्छे से जाने के बाद आपके यहाँ नीचे दिए गए फोटो की तरह एक पेज आएगा –

आपको “GOT IT” पे क्लिक कर देना है। बस फिर कुछ घंटो या मिंटो में ही आपका ब्लॉग पोस्ट Google में Index हो जायेगा।

इस तरीके से अगर आप अपने आर्टिकल्स Index करते है तो आपके आर्टिकल्स इंडेक्स तो हो जायेंगे पर आपको हर बार हर एक आर्टिकल के लिए ये process फॉलो करना पड़ेगा, पर आप Instant Indexing वाला Feature एक बार Enable करके हमेशा के लिए अपने आर्टिकल्स तुरंत Instant Index करा सकते है, जिसे इनेबल करने के बाद से जब भी आप कोई ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करेंगे तुरंत ही आपका ब्लॉग पोस्ट Google Instant Index करा देगा।

तो अगर अपने अभी तक ये Feature Enable नहीं किया हैं तो आप इस Article – अपने वेबसाइट पर Instant Indexing का feature कैसे Enable करे – आसान तरीका को पढ़े पाने website पर इंस्टेंट इंडेक्सिंग का फीचर इनेबल कर सकते हैं।

#7. अपना वेबसाइट Mobile Friendly बनाये

अगर आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है और आप अपना ब्लॉग पोस्ट गूगल डिस्कवरी में लाना चाहते है तो आपको पहले अपना वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बनाना होगा। कियुकी Google Discover का feature सिर्फ Mobile phone में दीखता है और सारा traffic मोबाइल device से ही आता है,

ऐसे में अगर आपका site मोबाइल फ्रेंडली नहीं रहेगा तो गूगल आपके साइट को google discover feed में नहीं दिखायेगा और अगर कोई आपके वेबसाइट पे आता भी है तो वो तुरंत आपके साइट से चला जायेगा अगर आपका website mobile friendly नहीं होगा तो। अब सबाल ये हैं की अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाये?

अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाये?

अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए आप अपने वेबसाइट पर AMP का इस्तेमाल कर सकते हैं। AMP (Accelerated Mobile Pages) हमारे वेबपेज का ही एक mobile version होता है जो मोबाइल पर आपके website को अच्छे optimize करके आपकी वेबसाइट की speed बढ़ता है।

अगर आपको अपने साइट का एम्प बनाना नहीं आता है तो आप AMP का कोई सा Plugging Install करके भी उसे इस्तेमाल कर सकते है जो आपके साइट को AMP site बना देगा।

FAQs – (Google Discover Feed Me Blog Post Kaise Laye) Related

Q. तुरंत Google Discover Feed में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं

उत्तर अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी फीड में लाने के लिए आपको इन साथ तरीको को रेगुलरली फॉलो करना हैं – #1. Regular आर्टिकल पोस्ट करें, #2. Blog Post के Title और Image को Attractive बनाय, #3. अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को Update करें, #4. Trending topics पर high quality ब्लॉग पोस्ट लिखे, #5. इमेज की साइज और क्वालिटी अच्छे से सेट करें, #6. Instant Indexing का फीचर Enable रखे, #7. अपना वेबसाइट Mobile Friendly बनाये।

Q. क्या हम नये वेबसाइट पर Google discover का feature इनेबल कर सकते हैं?

उत्तर जी हाँ दोस्तों! अगर आप Trending topics पर Regular high quality आर्टिकल पोस्ट करते है Attractive Title और image का इस्तेमाल करके और अपने image का size 1200Px रखते है और अगर आपका साइट mobile friendly है, तो आप अपने वेबसाइट पर गूगल डिस्कवरी का फीचर आराम से 1 महीने के अंदर इनेबल करा सकते है।

Q. मैं अपनी वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में कैसे जमा करूं?

उत्तर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को Google Discovery में लाने के लिए अपने वेबसाइट को गूग्लगे डिस्कवरी पे कही भी जमा करनी की कोई जरुरत नहीं हैं।
हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में जो साथ तरीके बताये है अगर आप उन 7 तरीको को अच्छे से कुछ दिनों के लिए follow करते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट्स खुद से गूगल डिस्कवरी फीड में आने लगेगा और यहाँ से आपके वेबसाइट में लाखो का traffic भी आने लगेगा।

ये भी जरूर पढ़े :

Google Play Store Ki Id Kaise Banaen | 5 मिनट में प्ले स्टोर पर अपना आईडी कैसे बनाये

Online Paisa Kamane Wala 5 Best Apps (पैसे कमाने वाले अप्प की लिस्ट) 2023 में

Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – चैट जीपीटी से पैसे कमाने के 15+ सबसे आसान तरीके 2023

किसी भी Mobile Number की Call Details, History कैसे निकाले – (5 मिनट में) 2023

अंतिम बात

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया Google Discover Feed में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं – तुरंत अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में लाये, गूगल डिस्कवरी क्या हैं? आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में कैसे ले जा सकते है और व्हा से लाखो का traffic ला सकते है, Google Discover Me Blog Post Kaise Laye, Google Discovery में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं। अपने साइट पर गूगल डिस्कवरी से लाखो का ट्रैफिक लाये – 10 Secret तरीके, उम्मीद करता हु की ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा।

अगर आपको कोई दिक्कत आये तो हम नीचे comment करके पूछ सकते है हम आपके सबल का उत्तर जरूर देंगे, आज का ये ब्लॉग पोस्ट Google Discover Me Blog Post Kaise Laye यही पर समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article के साथ वापस, आपका इस ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत धनयबाद दोस्तों।

Leave a Comment