Instagram Ka Password Change Kaise Kare – 3 बेस्ट आसानी (100% Working तरीके) 2023

Instagram Ka Password Change Kaise Kare नमस्ते दोस्तों! सुआगत है आप सभी का हमारे Skyhindi.com के इस नए Blog Post में, अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते है और किसी वजह से आप अपना Instagram का Password भूल गए है और अपना Account नहीं चला पा रहे है, तो फिर ये Article आपके लिए बोहोत ज्यादा Helpful रहने वाला है कियुकी

आज के इस वाले Post में हम आपको बतायंगे की कैसे आप अपने Instagram का पासवर्ड चेंज कर सकते है भूल जाने के बाद, Instagram Ka Password Change Kaise Kare -3 बेस्ट आसानी (100% Working तरीके) 2023, Instagram Password bhul gaye तो क्या करें, Instagram Password Change करने का तरीका

Instagram Ka Password Change Kaise Kare

तो अगर आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए है और उसे बदलने का तरीका जानना चाहते है, तो हमारे आज के इस Blog Post को सुरु से अंत तक पूरा पढ़े और नीचे बताये गए तरीके को अच्छे से स्टेप बी स्टेप फॉलो करें।

तो चलिए दोस्तों अब हम कही भी बिना डेरी किये आज के इस मजेदार Article को सुरु करते हैं और जान लेते हैं – Keyword

Instagram Ka Password Change Kaise Kare | इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें – 3 बेस्ट आसानी तरीके

अगर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? Instagram Ka Password Change करने का Trick जानना चाहते हो तो हमने आपको नीचे बताया है Instagram का पुराना भुला हुआ Password कैसे Change करें, Instagram Ka Password Change Kaise Kare | इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें – 3 बेस्ट आसानी तरीके, Facebook से Link (जुड़ा) इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें, आप अपने Problem के हिसाब से उस तरीके को अप्लाई कर सकते हैं।

#1 पहला तरीका

Step1 -> सबसे पहले आप अपने Instagram Application को Open करें

Step2 -> फिर ऊपर अपने Profile पे click करे, और फिर ऊपर 3 Lines पर Click करें

Instagram Ka Password Change Kaise Kare

Step3 -> व्हा आपको Settings and Privacy का Option देखेगा उसपे Click करें।

Step4 -> फिर आपके सामने कई सारे ओप्तिओंस आजायेंगे आपको सबसे ऊपर पे “Account Centre” वाले option पे Click करना हैं।

Instagram Ka Password Change Kaise Kare

Step5 -> उसके बाद आपको “Password and Security” वाले option पे click करना है।

Step6 -> फिर आपके सामने ऊपर तीन option आएंगे, अगर आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है तो आपको “Change Password” option पे click करना है।

Instagram Ka Password Change Kaise Kare

Step7 -> और आपके सामने आपके सभी accounts आजायेंगे आप जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट का Password Change करना चाहते है आपको उस अकाउंट पे click करना है।

Step8 -> उसके बाद आपके सामने तीन option आजायेंगे – Current Password, New Password और Conform Password का।

Instagram Ka Password Change Kaise Kare

Step9 -> आपको पहले option पर अपना Current Password यानि वर्तमान पासवर्ड डालना है, और दूसरे वाले box पर अपना New Password जो आप रखना चाहते है वो डालना है,

फिर आखिरी वाले box पर उसी नए Password को फिर से डालके Conform करना है और नीचे “Change Password” पर Click कर देना है और आपका Password Change हो जायेगा।

Instagram का पुराना भुला हुआ Password कैसे Change करें

#2. दूसरा तरीका

लेकिन अगर आप अपना Current (वर्तमान) पासवर्ड भूल गए हो और उसे बदलना चाहते हो तो हम आपको उसका भी तरीका बताएँगे, अपने भूले हुए करंट वर्तमान पासवर्ड को बदलने के लिए नीचे बताये गए तरीके को follow करें।

बिना पुराने पासवर्ड के मैं अपना आईजी पासवर्ड कैसे बदल सकता हूं? अगर आप अपने Instagram Ka Password Bhul Gaye है और उसे अब बदलना चाहते है तो आप पहले ऊपर बताये गए स्टेप 1 से 7 तक follow करें उसके बाद नीचे बताये गए Steps को follow करें।

स्टेप1 – आपको जिस भी Account का password चेंज करना है उस अकाउंट को select करने के बाद – नीचे एक Option दिखेगा “Forgotten your password? आपको उसपे Click करना है।

Instagram का भुला हुआ Password कैसे Change करें

स्टेप2 फिर आपको वो Account जिस भी Gmail ID से खुला होगा उस id पर एक Mail आएगा, आपको अपने phone में Gmail पे जाकरउस Gmail ID को खोलना है।

स्टेप3 उस Gmail पर आपको Instagram के तरफ से एक Mail मिलेगा जहा पर एक Link दिए जायेगा “Reset Password” करके आपको उस Button पे Click करना हैं।

स्टेप4इस्पे Click करते ही आप सीधा chrome से Instagram के एक Page पर चले जायेंगे जहा आपको दो ऑप्शन दिखेंगे New password और New password again वहा पर आप अपना पुराण पासवर्ड बिना डेल password बदल सकते हैं।

Instagram का भुला हुआ Password कैसे Change करें

स्टेप5 तो आपको उन दोनों बॉक्स पर एक ही अपना नया Password डालना है जो भी आप रखना चाहते हो, Password डालने के बाद “Reset Password” पर Click कर देना हैं।

बस दोस्तों फिर कुछ Seconds बाद आपका पुराना भुला हुआ Password नए वाले Password के साथ बदल जायेगा।

Facebook से Link (जुड़ा) इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें

#3. तीसरा तरीका

मैं फेसबुक से जुड़ा अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलूं? अगर अपने अपना Instagram का Account Facebook से बनाया है और आपका Instagram Facebook से Link है और आप अपने Instagram का Password बदलना चाहते है,

तो फिर इस Condition में अपने Instagram Ka Password Change Kaise Kare? अगर आपके साथ ये Problem है तो फिर नीचे बताये गए Steps को Follow करें।

Step01 ➜ सबसे पहले आपको अपने Instagram Application को Open करना है और Logout करके, Login Page पर चले जाना है।

Step02 ➜ फिर आपको Continue with Facebook पर Click करना है, फिर उसके बाद व्हा पर आपको एक Forget Password? का Option दिखेगा आपको उसपे Click करना है।

Facebook से Link इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें

Step03 ➜ अब व्हा पर आपको अपना Mobile Number माँगा जायेगा आपको व्हा पर अपना Mobile नंबर डालकर Search पर Click कर देना है।

Step04 ➜ Click करते ही आपके सामने आपका Instagram Profile आजायेगा, आपको अपने Profile पर Click करके Continue पे Click कर देना है।

Step05 ➜ फिर आपके Email या Phone Number पर एक 6 Digit का Code आएगा आपको उस Code को यहा पर दाल देना है और Continue पे Click कर देना है।

Facebook से Link इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें

Step06 ➜ उसके बाद आपको अपना नया Instagram Password डालना है, आप अपने Instagram का Password जो भी रखना चाहते है वो Password डालकर Next या Set Password पर click कर देना है।

बस दोस्तों उसके बाद आपके Instagram Account का Forget Password पुरे तरीके से Change हो जायेगा

(FAQ) – Instagram का Password कैसे Change करे

Q. बिना पुराने पासवर्ड के मैं अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदल सकता हूं?

Ans अगर आप अपना पुराण पासवर्ड भूल गए है और आप अपना वो इंस्टाग्राम Password बदलना चाहते है तो आप अपना Instagram Password Forget करके बदल सकते है बिना पुराने password के, इस तरीके से अपना भुला हुआ password बदलने के लिए ऊपर बताये गौए दूसरे तरीके को follow करें।

Q. मैं अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड क्यों नहीं बदल सकता?

Ans अगर आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड याद है तो आप अपना Instagram Password जरूर बदल सकते है, और अगर आप भूल भी गए है तो आप अपने उस Instagram account से link Gmail Id के दुवारा ऊपर बताये गए पहले और दूसरे तरीके को फॉलो करके बदल सकते हैं।

Q. मेरा इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदलें?

Ans अगर आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलना चाहते है तो इसके लिए इस पोस्ट में सबसे ऊपर बताये गए तरीके के स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करें।

Q. मेरे इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है मैं भूल गया हूं?

Ans अगर आप अपना पुराण पासवर्ड भूल गए है और आप अपना वो इंस्टाग्राम Password बदलना चाहते है तो आप इस पोस्ट में ऊपर बताये गए पहले और दूसरे तरीके को पूरा फॉलो करें।

Q. इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

Ans Instagram Ka Password Change Kaise Kare? आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड ऊपर बताये गए दो तरीको follow करके बदल सकते है। अगर आपको अपना पुराण पासवर्ड याद है तो आप पिछले वाला तरीका फॉलो करे,

लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप दूसरा वाला तरीका फॉलो करके अपना इंस्टाग्राम पसवर्ड बदल सकते है और अगर अपना इंस्टा अकाउंट फेसबुक से लिंक्ड है तो आप तीसरा वाला तरीका फॉलो करें।

ये भी पढ़े –

Instagram पर Followers Kaise Badhaye – Followers बढ़ाने के 10+ Best 100% Working Tricks 2023

Online Earning Kaise Kare : ऑनलाइन इरनिंग के 10+ Best तरीके 2023

Telegram से पैसे कैसे कमाए | (25,000+ महीना कमाए) 10 बेस्ट तरीके से 2024

Free Fire में Free Diamond कैसे ले? (100% Working Trick) 2023 – अनलिमिटेड डायमंड्स

अंतिम बाथ

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया अपने Instagram Ka Password Change Kaise Kare – 3 बेस्ट आसानी (100% वर्किंग तरीके) 2023, Instagram का पुराना भुला हुआ Password कैसे Change करें, Instagram Ka Password Change Kaise Kare | इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें – 3 बेस्ट आसानी तरीके, Facebook से Link (जुड़ा) इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें, Instagram Password Kaise Pata Kare Online,

उम्मीद करता हु की ये post आपके लिए helpful रहा होगा, अगर अक कोई सबल है तो हमने आपको ऊपर FAQs में इंस्टाग्राम पासवर्ड्स कैसे change करे से Related कुछ सबलो के उत्तेर दिए है और अगर आपका कोई दूर सबल हो तो आप हमें नीचे Comment करके पूछ सकते है,

आज का ये Post यही पर समाप्त होता है, हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले Article के साथ वापस, अब सभी का हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए बोहोत धनयबाद दोस्तों।

Leave a Comment