हेलो दोस्तों सुआगत है आपका Skyhindi.com के इस मजेदार ब्लॉग पोस्ट में, तो अगर आप एक जिओ सिम कार्ड user हो तो ये आर्टिकल आपके लिए बोहोत ज्यादा मदतगार रहने वाला है कियुकी आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे Jio Ka Number Kaise Nikale | जिओ सिम का नंबर निकालने के 5 बेस्ट आसान तरीके 2023, Jio Ka Number Kaise Nikale, Jio सिम कार्ड का नंबर कैसे निकले 2 मिनट में 2023, Jio sim ka number kaise nikale ussd code से, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale 2023, अपने जिओ का नमुम्बर निकालने का तरीक
तो अगर आप अपना या किसी दूसरे का Jio Number Nikalne का तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पूरा पढ़े और नीचे बताये गए तरीको को अच्छे से पढ़के फॉलो करें किसी भी जिओ सिम का नंबर निकलने के लिए। तो चलिए दोस्तों बिना डेरी किये आज के इस मजेदार Article को आगे सुरु करते हैं –
Jio Ka Number Kaise Nikale 2023
आज कल के ज़माने में हर जगह फ़ोन नंबर बोहोत जरुरी हो चुके है, कई सारे जगह जब आप कुछ भी ऑनलाइन या ऑफलाइन जरुरी काम करने जाये या किसी से contact करना चाहे तो आपको mobile number की जरुरत पड़ती है,
और आजकल mobile नंबर बोहोत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हिस्सा बन चूका है और ऐसे में आपको अपना मोबाइल नंबर पता होना बोहोत ज्यादा जरुरी हैं, और अगर आप Jio sim use करते है अपना मोबाइल नंबर नहीं पता है तो आप बस इस पोस्ट के नीचे बताये गए तरीके फॉलो करे और तुरंत अपने जिओ सिम का नंबर पता करें।
जिओ सिम का नंबर निकालने के 5 बेस्ट आसान तरीके
Jio ka number Kaise Check Kare in Hindi – वैसे आप कई तरीको से अपने या किसी दूसरे जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं जैसे – #1. Jio Care पर SMS करके, #2. 1299 पर Miss Call करके, #3. USSD Codes का इस्तेमाल करके, #4. My Jio Application का इस्तेमाल करके, #5. Jio Customer Care पर Call करके पता कर सकते है, हमने आपको नीचे एक एक करके इन सभी तरीको के जरिये Jio ka number निकालने का तरीका बताया है, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके को फॉलो करके किसी भी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है सभी ही तरीके काम करेंगे।
- Jio Care पर SMS करके
- अपने Mobile Settings से पता करें
- USSD Codes का इस्तेमाल करके
- My Jio Application का इस्तेमाल करके
- Jio Call App से अपना जिओ नंबर पता करें
Jio Ka Number Kaise Pata Kare 2023
#1. Jio Care पर SMS करके पता करे –
SMS करके Jio का Number कैसे निकाले – आप Jio Customer Care के नंबर 199 पर SMS करके भी अपने जिओ का नंबर जान सकते हैं। जो की काफी आसान तरीका है, जिओ केयर पर SMS करके किसी भी जिओ सिम का नंबर निकलने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
- तो सबसे पहले आपको अपने Phone के Messages वाले अप्प के अंदर जाना है और (+) वाले option में click करना हैं।
- उसके बाद आपको 199 Dial करके सबसे ऊपर वाले Send to 199 पे क्लिक करना है।

- फिर आपको वहा “My Plan” लिखके मैसेज सेंड कर देना हैं।

- कुछ seconds बाद आपके यहाँ जिओ केयर के तरफ से एक संस आएगा, आपको फिर “2” लिखके मैसेज Send कर देना है।
बस दसौतों फिर कुछ ही सेकण्ड्स बाद आपके सामने आपका जिओ का नंबर आजयेगा।
Note: धयान रखे ये 199 पे My Plan वाला Message आपको अपने उसी जिओ सिम से करना है जिस जिओ सिम कार्ड का नंबर आप निकलने चाहते हो।
#2. अपने Mobile Settings से Number पता करें –
Mobile Settings से Jio Ka Number Kaise Nikale? आप अपने मोबाइल फ़ोन के settings के अंदर से अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है। जो की काफी आसान तरीका है। अपने mobile phone के settings से अपने जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
- 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल Phone के settings में जाना है।
- 2. उसके बाद आपको “Sim Card & Mobile Data” वाले option को open करना हैं।

- 3. फिर आपका वो sim card जिस भी नंबर पे लगा है, Sim 1 या Sim 2 उसपे click करना है,
बस और आपको आपका वो जिओ नंबर Sim card number वाले ऑप्शन में दिख जायेगा।
नोट :- धयान रहे इस तरीके से किसी भी जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आपको फ़ोन में वो जिओ सिम लगा होना चाहिए, तभी ही आप उस सिम का नंबर देख पाएंगे।
#3. USSD Codes का इस्तेमाल करके जिओ नंबर पता करें –
हमारे इस Jio Ka Number Kaise Nikale | जिओ सिम का नंबर निकालने के 5 आसान तरीके के लिस्ट में तीसरा तरीका हैं USSD Codes का इस्तेमाल करके जिओ नंबर का पता करना। आप कुछ USSD Codes होते है जिन्हे आप dial करके अपने Jio Sim का Number निकाल सकते हैं।
नोट :- इसके लिए बस आप जिस भी जिओ सिम का नंबर पता करना कहते है वो सिम आपके मोबाइल में लगा होने चाहिए। अगर नहीं लगा है तो लगा लीजिये और अगर लगा हुआ है तो नीचे बातये गए तरीका आगे फॉलो करें –
Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code Se – सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Dial pad में जाना है और वहा Dial करना है (*1# सिम 1 के लिए और *2# सिम 2 के लिए) मतलब अगर आप अपने Sim 1 का नंबर पता करना चाहते है तो (*1# Dial) करे, और अगर Sim 2 का तो (*2# Dial) करें फिर कुछ ही सेकण्ड्स बाद आपके home scrren में एक pop-up नोटिफिकेशन आएगा जहा आपको आपका Jio Number देखने को मिल जायेगा
और अगर ये Code काम नहीं करता है तो आप इसी तरह (1299 Dial) करके भी अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं।
#4. My Jio Application का इस्तेमाल करके पता करें –
जिओ नंबर कैसे निकाला जाता है? आप My Jio Application के जरिये भी अपने Jio का नंबर देख सकते हैं, अगर अपने पहले से माय जिओ अप्प पर sign in कर रखा है तो आप My jio App को open करके home screen में ही अपने जिओ का नुमनेर देख सकते हैं।
लेकिन अगर अपना माय जिओ अप्प पर log in नहीं किया है और अपना जिओ नंबर देखना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
स्टेप1 -> सबसे पहले Play Store या App Store से My Jio App Download करें और Open करें।
स्टेप2 –> फिर आपको सबसे पहले आपका mobile नंबर माँगा जायेगा, अगर आप जिस जिओ सिम का नंबर पता करना चाहते है वो सिम फ़ोन में लगा होगा तो number खुद fill हो जायेगा और App के अंदर आप खुद से ही Login हो जायेंगे।
स्टेप3 -> Login होने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करना है और आपको My account(s) का option दिखेगा,

जिसके निचे आपको आपके Jio Sim का Mobile Number देखने को मिल जायेगा।
#5. Jio Call App से Jio Number पता करें –
हमारे इस Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ नंबर निकालने के आसान तरीका के लिस्ट में आखरी जो तरीके है वो है Jio Call App से Jio Number पता करना, मतलब आप Jio Call अप्प का इस्तेमाल करके अपने जिओ का नंबर बड़े आसानीसे पता कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें –
- 1. सबसे पहले तो आपको Play Store से Jio Call App को डाउनलोड करके Install कर लेना हैं।
- 2. इस App को Open करके इस्पे Login हो जाना है, लॉगिन होते समय ये अप्प आपसे कुछ permission मांगेगा आपको उन पेर्मिशन्स को Allow कर देना हैं।
- 3. फिर सबसे ऊपर आपको एक option दिखेगा “Please set JioCall as default messaging client to be able to detect JioSim” जो आप निचे photo में देख सकते है, आपको उसपे क्लिक करना हैं।

- 4. क्लिक करते ही एक और option आएगा “Set JioCall as your default SMS app” आपको वहा JioCall App को Select कर लेना है, और SET AS DEFAULT पर Click कर देना है।

- 5. उसके बाद आपको Right side के ऊपर 3 dots दिखेंगे उसपे क्लिक करके “Settings” वाले option पर जाना है।

- बस दोस्तों फिर आपको सबसे ऊपर ही आपका Jio Mobile Number दिख जायेगा,

इस तरीके से आप जब चाहे तब बड़े आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर देख सकते है।
ये भी पढ़े –
Telegram से पैसे कैसे कमाए | (25,000+ महीना कमाए) 10 बेस्ट तरीके से 2023
किसी भी Mobile Number की Call Details, History कैसे निकाले – (5 मिनट में) 2023
App Hide Kaise Kare – किसी भी App को Hide करने का आसान तरीका
Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – चैट जीपीटी से पैसे कमाने के 15+ आसान तरीके 2023
FAQ – (Jio Ka Number Kaise Nikale)
Q: जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है
Ans – जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर है 1991 और 199। अगर आप अपने जिओ सिम से रिलेटेड किसी भी तरह के समस्या से जुज रहे है तो आप जिओ के कस्टमर केयर 1991 या 199 पर call करके उनसे बात करके उसका हल निकल सकते हैं
Q: Jio का नंबर भूल जाने पर कैसा पता करें?
Ans – अगर आप अपने Jio सिम का नंबर भूल गए है और आपको वो नंबर जानना है तो आप Jio Care 199 पर SMS करके, *1# USSD Code का इस्तेमाल करके, My jio Application पर login करके, अपने mobile फ़ोन के Sim card & mobile data वाले option में जाके, अपने WhatsApp profile में जाके और Jio Call App पे login करके बड़े आसानी से अपना जिओ नंबर भूल जाने पर जाके पता कर सकते हैं।
Q: अपने Jio सिम का नंबर निकलने वाला App कौन सा है?
Ans – वैसे आपको अपने Jio सिम का नंबर निकालने के कई अप्प्स मिल जाते है लेकिन My Jio App और Jio Call सबसे अच्छा और safe है कियुकी ये अप्प्स Jio company के खुद के हैं।
Q: जिओ सिम का नंबर निकालने का कोड क्या है?
Ans – सिम1 के लिए जिओ सिम का नंबर निकालने का कोड *1# है और सिम2 के लिए कोड *2# है। अगर आप sim1 के लिए *1# और sim2 के लिए *2# Dial करके अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं। जो की Jio सिम का नंबर निकलने वाला USSD Code हैं।
Q: जिओ नंबर कैसे निकाला जाता है? बिना ऐप के जिओ का नंबर कैसे चेक करें?
Ans – Jio Ka Number Kaise Check Kare? आप 199 पे My Plan SMS भेजकर या 1299 पर Call करके या *1# USSD Code का इस्तेमाल करके अपने जिओ नंबर निकल सकते हैं।
Q: जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले (Jio Ka Number Kaise Nikale)
Ans – 199 पे My Plan SMS भेजकर या 1299 पर Call करके या जिओ नंबर चेक कोड *1# USSD Code का इस्तेमाल करके या फिर आप My Jio App से भी अपने जिओ का नंबर देख सकते हैं।
अंतिम बात :
तो दोस्तों ये थे हमारे वो 5 तरीके जीके जरिये आप जिओ सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया Jio Ka Number Kaise Nikale, जिओ का नंबर कैसे चेक करें, जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले – Jio Number निकालने के 5 आसान तरीके, उम्मीद करता ही की ये आर्टिकल आपके लिए helpful रहा होगा अगर आपको कोई दिक्कत आये या फिर आपको हमसे कोई सबल पूछना हो तो आप हमें नीचे comment करके पूछ सकते हैं।
आज का ये Jio Ka Number Kaise Nikale | जिओ सिम का नंबर निकालने के 5 बेस्ट आसान तरीके 2023 Article यही पर समाप्त होता है हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी एक और नए मजेदार जानकारी वाले आर्टिकल के साथ वापस, आप सभी का हमारे इस Post को पूरा पढ़ने के लिए बोहोत बोहोत धनयबाद दोस्तों।