Orca AI क्या हैं? नमस्ते दोस्तों सुआगत है आप सभी का हमारे Skyhindi.com के एक और नए मजेदार जानकारी वाले ब्लॉग पोस्ट में, जब से ऑनलाइन मार्किट में चैट जीपीटी है तब से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) काफी ज्यादा ट्रेंड पे चल रहा हैं, आज स्कूल से लेकर सोल्लगे तक छोटे बिज़नेस से लेकर बड़े सीईओ तक कंटेंट क्रिएटर्स ये सभी लोग Chat GPT इस एक टूल के बारे में बात कर रहे है और रोज इस टूल का इस्तेमाल कर रहे है अपने काम को आसान और जल्दी पूरा करने के लिए,
लेकिन कैसा लगेगा अगर में आपसे कहु की कुछ दिनों में Market में कुछ ऐसे आने वाला है जो चैट जीपीटी से 10X दस गुना ज्यादा तेज और बोहोत ही ज्यादा पावर फूल होने वाला,
जिसके आने के बाद से लोग चैट जीपीटी के ओर मुरकर भी नहीं देखने वाले, वो है – ORCA AI Microsoft का नया AI tool Orca AI एक ऐसी चीज जो की आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिनिया में सब कुछ बदल के रख सकती हैं।
लेकिन अब सबल ये आता है की आखिर ये Orca है क्या? और इसमें ऐसा क्या है जी इसे Chat GPT से 10 गुना ज्यादा पावरफुल बनता है और ये काम कैसे करता है, इसे बनाया किसने है और ये कब लंच होने वाला है, ओर्का एआई क्या हैं? ओर्का एआई कैसे काम करता हैं? Orca AI Kya Hai? What is Orca Ai in Hindi 2023, Orca AI कैसे Chat GPT से 10X ज्यादा powerful होने वाला है, आदि, तो अगर आप इन सभी सबलो का उत्तर जाना चाहते हो तो हमारे साथ इस ब्लॉग पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Microsoft Orca AI क्या हैं? (Orca AI Kya Hai)
Orca AI भी Chat GPT की तरह एक AI model है जो की एक 13-billion parametric model है जो की Large Language models Chat GPT-4 की reasoning processes तर्क प्रक्रियाएँ से सीखकर उसकी कॉपी करके अपनी खुद की क्षमताओं का विकास करता है। Orca का लक्ष्य मौजूदा अत्याधुनिक निर्देश-ट्यून मॉडल के प्रदर्शन को बढ़ाना है।
चैट जीपीटी एक Large language model है दूसरी तरफ Orca AI एक Zero-Short Model है। और एक zero short model एक large language model के (reasoning processes) तर्क प्रक्रियाएँ से Data collect करके us डाटा को खुद प्रक्रिया (process) करके अपनी सीखने की क्षमता का विकास करता हैं।

जहा पर हर बड़े company’s जैसे – Google, StabilityAI,OpenAI ये सब लग अपने Large Language Model बना रहे है, वही पर दूसरी तरफ Microsoft इन सभी company’s में अपने पैसे Invest कर रहे है ताकि वो अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स को अच्छे से develop कर पाए और वही पर साथ में अपने खुद के छोटे models बना रहा है
जैसे की Orca AI जो की आगे चलकर इन बड़े tools के प्रोसेस डाटा बेस से खुद को train करके इन सारे टूल्स से ज्यादा ताकतवर (Powerful) बन जायेगा।
Orca AI कैसे काम करता है?
वैसे Orca का लर्निंग मॉडल इन 3 क्षमताओं के ऊपर पर बना हुआ है। जिसमे पहला आता है –
#1. स्पष्टीकरण ट्यूनिंग (Explanation Tuning)
जो भी रिजल्ट्स GPT-4 का model निकालकर देता है Orca उन Results से और उन results को निकालने के तर्क प्रक्रिया से Data point collect करके उनसे खुद को Trian करके सीखता हैं। दूसरी क्षमताओं है –
#2. स्केलिंग कार्य (Scaling Tasks)
जितनी भी Tasks GPT-4 perform करता है, उन पूरा टास्क के collection में से Orca उन-उन tasks और output को select करता है जिनकी तर्क सटीकता (Reasoning accuracy) सबसे ज्यादा होती है और उसको संदर्भ (reference) के तोर पे इस्तेमाल करता है ताकि Orca अपने तर्क क्षमता को विक्सित कर पाए। अब आखिर में आती है –
#3. समग्र मूल्यांकन (Comprehensive Evaluation)
मन लो आप और आप जैसे ही 100 लोगो ने chat gpt से कहा “Write me a complete Blog post on Five ways to earn money online” तो जैसे ही 100 लोगो ने ये prompt डाला तो Chat Gpt उन सो लोगो का 100 अलग-अलग output उत्तर मिकालके देता है, लेकिन उसे output को पोछने तक का जो प्रोसेस है ये पूरा का पूरा process GPT के data base के अंदर store हो जाता है।
लेकिन अगर आप इसी तरह Orca के अंदर कोई कमांड डालते हो जिसके ये जो अभी अपने कमांड डाला था इस कमांड के keywords इस्तेमाल किया गया है, तो Orca को को GPT की तरह 100 लोगो के लिए 100 बार अलग-अलग process चलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी,
बस जो GPT ने 100 प्रोसेस पहले से रन कर रखे ये बस GPT के data base को access करके उसके अंदर एक व्यापक विश्लेषण चालू करेगा के कोनसे prompt के ऊपर जो output है उसकी तर्क सटीकता (Reasoning accuracy) सबसे ज्यादा है और वहा से डाटा, जानकारी collect करके अपना खुद का एक नया Output जवाब निकालके दे देगा।
Orca AI कैसे Chat GPT से 10X ज्यादा powerful हैं?
तो चलिए अब हम जान लेते है Orca AI चैट जीपीटी से 10X ज्यादा powerful कैसे होने वाला हैं।
देखा जाये तो Chat GPT एक 175 billion parametric का language model है और वही पर दसूरी तरफ Orac Ai वो सिर्फ 13 billion parametric का language model है, मतलब साइज में मुकाबले चैट जीपीटी Orca से 13X दूना बड़ा हैं और यही कारण है की Orca जो है वो GPT से 10X गुना ज्यादा ताकतवर और तीज निकलेगा।
कियुकी Orca जीपीटी से 13x छोटा होगा तो जहा पर GPT को एक output निकालने के लिए train होने के लिए 13 अलग tasks लगेंगे वही Orca को सिर्फ एक ही task लगेगा उस चीज के लिए train होने में, इसी लिए Orca को प्रचालन (operate) करने में जो cost लगेगी वो जीपीटी से बोहोत ही ज्यादा कम होगी।
ये भी पढ़े :
- Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – चैट जीपीटी से पैसे कमाने के 15+ सबसे आसान तरीके 2023
- Free Instagram पर Followers Kaise Badhaye 2023 – Followers बढ़ाने के 10+ Best 100% Working Tricks 2023
- Telegram से पैसे कैसे कमाए | (60,000+ महीना कमाए) 10 आसान तरीके से 2024
- Google Discover Feed में अपनी वेबसाइट को कैसे लाएं : तुरंत अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवरी में लाये
अंतिम बात
इस ब्लॉग लेख के माध्यम से, हमें पता चला कि चैट जीपीटी के बाद, माइक्रोसॉफ्ट का ओर्का एआई, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में एक और शक्तिशाली उपकरण, अब बाजार में प्रवेश कर रहा है। Orca AI क्या हैं? Orca AI कैसे काम करता है – पूरी जानकारी और कैसे ओर्का एआई की शुरूआत हमारे ब्रह्मांड को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखती है।
हमने देखा कि कैसे orca ai छोटे और सीधे डेटा से अपने मजबूत कौशल का निर्माण करता है, जिससे यह चैट जीपीटी की तुलना में दस गुना तेज और अधिक सक्षम हो जाता है। ओर्का एआई अपने व्याख्यात्मक बदलाव, स्केलिंग कार्यों और व्यापक मूल्यांकन विशेषताओं के कारण एक विशेष और प्रभावी उपकरण है।
जब Orca AI launch होगा, जो जल्द ही होने की उम्मीद है, तो हर कोई यह देख पाएगा कि यह नया एआई उपकरण कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में नई जमीन कैसे खोदने में सक्षम हो सकता है। हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट ने आपको उपयोगी जानकारी प्रदान की होगी, हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बोहोत धनयबाद।