Google Play Store Ki Id Kaise Banaen | 5 मिनट में प्ले स्टोर पर अपना आईडी कैसे बनाये

नमस्ते दोस्तों! सुआगत है आप सभी का हमारे इस Skyhndi.com के इस ब्लॉग पोस्ट में, अगर आप सर्च कर रहे हैं Google Play Store Ki ID Kaise Banate hain और आप प्ले स्टोर में अपना आईडी बनान चाहते है लेकिन आपको play store me id बनाना नहीं आता है तो आप बीकूल सही आर्टिकल में आये है कियुकी आज के इस पोस्ट में हम आपको बातयेंगे – Google Play Store Ki ID Kaise Banaen | 5 मिनट में प्ले स्टोर में अपना आईडी बनाये 2023 में, मतलब Play Store Ki Id Kaise Banai Jaati Hai, Id Kaise Banate Hain Play Store Ki, Play Store Ki Id Kaise Banaye 5 मिनट में – आसान तरीका

तो दोस्तों अगर आप एक Android user हो तो आप सभी को तो पता ही होगा आज कल के समय में Google Play Store कितना ज्यादा important application हैं, आप कोई भी App अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहे तो play store की जरुरत पड़ती है, लेकिन उसे भी पहले प्ले स्टोर का इस्तेमाल करके किसी भी App को download करने के लिए आपको Play Store की Id की जरुरत पड़ती हैं, अगर आपके पास Play Store में Id create हो तो ही आप वहा से अप्प्स डाउनलोड कर पाते हैं।

चलिए दोस्तों Play Store Par Id Kaise Banaye जाने से पहले ये जान लेते है की आखिर ये Google Play Store हैं क्या? अगर आप जानते है की ये गूगल प्लाट स्टोर क्या है तो आप आगे नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें Play Store Ki Id बनाने के लिए।

Google Play Store क्या हैं?

जब तक आप उच्चतम प्रश्नावली, अस्थिरता और अपेक्षितता जैसे तीन महत्वपूर्ण कारकों के बारे में बात करते हैं, जो कि सामग्री लिखने में महत्वपूर्ण होते हैं, आपके पास गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

Google Play Store एक ऐप स्टोर है जिसे गूगल द्वारा संचालित किया जाता है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए विभिन्न ऐप, खेल, पुस्तकें, संगीत, फिल्में, टीवी शोज और अन्य मनोरंजन सामग्री को डाउनलोड और स्थापित करने की सुविधा प्रदान करता है।

इसका उपयोग करके आप आसानी से विभिन्न ऐप और सामग्री को अपने डिवाइस में खोज सकते हैं और उन्हें अपने फोन में स्थापित कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर मुख्य रूप से एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहां वे नवीनतम ऐप, खेल और सामग्री का आनंद ले सकते हैं।

Google Play Store Ki Id Kaise Banaen | 5 मिनट में प्ले स्टोर पर अपना आईडी कैसे बनाये

आज कल के समाये में ज्यादा तर android users के पास Google play store की Id होती हैं। लेकिन हमारे ऐसे भी कई सारे दोस्त होते हैं जिनके प्ले स्टोर की आईडी नहीं होती है और उन्हें Play Store Ki Id Kaise Banaen? प्ले स्टोर में अपना आईडी कैसे बनाया जाता है, Play Store में ID बनाने का तरीका नहीं पता होता है या फिर वो अपना कोई नया Google Play Store का Id बनाना चाहते हैं और उन्हें बनाने का तरीके नहीं मालूम होता है।

तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है – हमने आपको नीचे step by step photos के साथ बताय है आपकी Play Store ki Id kaise banegi, कैसे आप बड़े आसानी से अपनी Play Store की नयी Id बना सकते हैं। आप बस नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को अच्छे से पढ़के उन्हें एक एक करके फॉलो करें।

तो चलिए दोस्तों बिना डेरी किये आज के इस मजेदार Article को आगे सुरु करते हैं और जान लेते हैं गूगल प्ले स्टोर में आईडी कैसे बनाये, Play Store पर ID बनाने का step by step तरीका।

Play Store Ki Id Kaise Banaen – प्ले स्टोर की आईडी बनाने का आसान तरीका (Steps)

स्टेप1 -> सबसे पहले आपको अपने Phone में Play Store अप्प को खोलना हैं।

play store ki id kaise banaye

स्टेप2 -> उसके बाद “SIGN IN” वाले option पर क्लिक करें।

स्टेप3 -> क्लिक करते ही आप sign in page पर चले जायेंगे, अगर आपका जीमेल अकाउंट है तो अपना email डालकर “Next” पर click करे और अगर नहीं हैं तो नीचे लेफ्ट साइड में “Create account” पर click करें।

play store ki new id kaise banaen

स्टेप4 -> क्रिएट अकाउंट पर click करते ही आपके सामने तीन option आएंगे आपको “For myself” करके Next पे click कर देना है।

स्टेप5 -> फिर आप “Create a Google Account” के page में चले जायेंगे, जहा सबसे पहले आपको अपना First or Last name मतलब पूरा नाम डालना है और Next पे click करना है।

स्टेप6 -> नाम डालने के बाद आपका अपना Date of Birth डालना है और Gender चूंकि “Next” पे Click करना हैं।

स्टेप7 -> फिर आप Create a Gmail address के पेज पर चले जायेंगे जहा आपको अपना एक नया gmail address create करना है, अपने जो नाम डाला होगा उसे related available Gmail id के नाम आपके पास अजयनागे। जैसे मेरा आया है Example – skyhinxxxx@gmail.com

play store ki id banae ka tarika

आपको उनमे से जो नाम पसंद आये उनमे से किसी एक Gmail Id name को चुन लेना है और नीचे “Next” पे click करना हैं।

स्टेप9 -> उसके बाद आपको अपने Gmail account का एक अच्छा सा मजबूत Password create चुंना है और फिर “Next” पे click करना हैं।

स्टेप10 -> अब आप दूसरे पेज पर चले जायेंगे जहा पर अगर आप चाहे तो अपना mobile नंबर अपने उस gmail id से link करा सकते है, आपको सीधा निचे “Yes, I’m in” वाले option पर click करना हैं।

स्टेप11 -> बस फिर आपका Gmail Id बन जायेगा, जिसका logo आपको देखने को मिल जायेगा आपको फिर नीचे “Next” पे click करना हैं। जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है।

play store ki id kaise banaye

स्टेप12 ->इसके बाद आप जीमेल ईद के Privacy Policy & Term and Condition के page पर अजायँगे, आपको नीचे scroll करके “I agree” पे Click करना हैं।

स्टेप13 -> क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड Checking info होने के बाद आप Google Service page में अजायँगे जहा आपको Back up to Google Drive वाले option को enable रखके नीचे “ACCEPT” पे क्लिक करना हैं।

प्ले स्टोर पर अपना आईडी कैसे बनाये

बस दोस्तों फिर आपके Google Play Store का Id पुरे तरीके से बन के तैयार हो जायेगा जैसा की आप ऊपर photo में देख सकते हैं, फिर आप अपने उस प्ले स्टोर id से पुरे तरीके से Play Store का उपयोग कर पायेंगे।

Play Store Ki Dusri Id Kaise Banaye – इसी तरीके को फॉलो करके आप अपनी Google Play Store की दूसरी Id बड़े आसानी से बना सकते है और उसे इस्तेमाल कर सकते है। या फिर FAQ नंबर 6 को पढ़े और उसे फॉलो करें।

FAQs – (Play Store Ki Id Kaise Banaye) Related

Q1. प्ले स्टोर में आईडी कैसे बनाया जाए?

Ans: प्ले स्टोर की id बनाने के लिए सबसे पहले play store अप्प को खोलकर Sign in पर क्लिक करे, फिर Create account पर click करके for myself पर क्लिक करे। इसके बाद अपना पूरा name, date of birth और gender डालके next पे क्लिक करे, फिर अपना password चुने और Yes i M in पे click करे, उसके बाद Privacy और Term को agree करके Back up to Google drive को enable करके Accept पर क्लिक करना है फिर आपका प्ले स्टोर आईडी बांके तैयार हो जायेगा।

Q2. Play Store Ki Id Kaise Banti Hai?

Ans: Play Store Ki Id Google Gmail account से बनती हैं। Play store की Id बनाने के लिए आपको पहले जीमेल account बना लेना है और फिर play store में जाके Sign पर click करके आप Play Store Ki Id बना सकते हैं।

Q3. Play Store Ki Id Kaise Banaye?

Ans: Play Store की id बनाने के लिए सबसे पहले play store app को खोलकर Sign in करे, फिर Create account पर click करके for myself पर क्लिक करे। इसके बाद अपना पूरा name, date of birth और gender डालके next पे क्लिक करे,

फिर अपना password चुने और Yes I’m in पे click करे, उसके बाद Privacy और Term को agree करके Back up to Google drive option को enable रखके Accept पर क्लिक करें बस फिर आपका Google Play Store Ki Id पुरे तरीके से बनके तैयार हो जायेगा।

Q4. एक नया प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए किस चीजों का जरुरत पड़ता है?

Ans: एक नया प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए आपको सिर्फ एक Android Phone, एक Mobile नंबर और एक उस नंबर से लिंक्ड Gmail account की जरुरत पड़ती है।

Q5. क्या में बिना Play Store Id बनाएं Play Store का इस्तेमाल कर सकता हु?

Ans: बिलकुल नहीं! दोस्तों आप बिना Play Store id बनाये Play Store का इस्तेमाल नहीं कर सकते और व्हा से कोई App भी नहीं डाउनलोड कर सकते है।

Q6. Play Store Ki New Id Kaise Banaen?

Ans: Play Store Ki New Id बनाने के लिए सबसे पहले play store app को खोलकर अपने profile के logo पे click करके फिर Account लोगो पर क्लिक करे और नीचे Add another account पर क्लिक करें, फिर Create account पर click करके for myself पर क्लिक करे। इसके बाद अपना पूरा name, date of birth और gender डालके next पे क्लिक करे, फिर अपना password चुने और Yes I’m in पे click करे, सभी permission allow कर दे और Next पे click करते जाये, बस फिर आपके Play Store Ki New Id बनके तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

Instagram Ka Password Change Kaise Kare – 3 बेस्ट आसानी (100% Working तरीके) 2023

Online Paisa Kamane Wala 5 Best Apps (पैसे कमाने वाले अप्प की लिस्ट) 2023 में

किसी भी Mobile Number की Call Details, History कैसे निकाले – (5 मिनट में) 2023

Instagram पर Followers Kaise Badhaye – Followers बढ़ाने के 10+ Best 100% Working Tricks 2023

निष्कर्ष

दॉतों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में अपने जाना – Google Play Store क्या हैं? और Play Store Ki Id Kaise Banate hain, Play Store Ki Id Banane Ka Tarika, Play Store Ki Id Kaise Banaen – प्ले स्टोर की आईडी बनाने का आसान तरीका (Steps) 2023, अगर आपको अपना Play Store Id बनाने में कोई दिक्कत आये या फिर आपको हमसे कोई अबल पूछना हो तो आप हमें नीचे Comment करके पूछ सकते हैं, हम आपकी मदत जरूर करेंगे।

उम्मीद करता हु की आपके लिए हमारे ये Google Play Store Ki Id Kaise Banaen | 5 मिनट में प्ले स्टोर पर अपना आईडी कैसे बनाये, Article helpful रहा होगा। आज का ये ब्लॉग पोस्ट यही पर समाप्त होता है, हम आपसे फिर मिलिंगे ऐसे ही किसी नए आर्टिकल के साथ वापस, आप सभी का हमारे इस blog को यहाँ तक पढ़ने के लिए बोहोत धनयबाद दोस्तों।

Leave a Comment